सरकार की योजना वन महोत्सव के तहत यूएएल कंपनी लगाएगी 35 हजार पेड़


प्रखर चंदवक जौनपुर। जौनपुर जिले के केराकत तहसील अंतर्गत आने वाले गांव बरामनपुर- भैंसा स्थित यूएएल उत्तर प्रदेश सीमेंट शीट बनाती है। योगी सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना वन संरक्षण के तहत वन महोत्सव सप्ताह मना रही है, जिसमें कंपनी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। बता दे कि सरकार की इस योजना में कंपनी 35 हजार पेड़ 1 सप्ताह के भीतर कंपनी परिसर सहित आसपास के गांव में लगाएगी और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभाएगी। बताते चले कि योगी सरकार वन महोत्सव के तहत इस बार 35 करोड़ के आसपास पेड़ लगाने का संकल्प ली है। जिसे तमाम समाजिक संस्थाओं, कंपनी व गांव के सहयोग से पूरे प्रदेश में पूरा किया जाएगा। कंपनी के जीएम विष्णु पाण्डेय ने बताया कि हमें सरकार की तरफ से 35 हजार पौधे प्राप्त हुए हैं, जिन्हे लगाने की जिम्मेदारी हमें दी गई है। हम लोग मिलकर कंपनी परिसर सहित आसपास के गांवों व कंपनी के कर्मचारियों को पौधे देकर 35 हजार पेड़ लगाने का संकल्प पूरा करेंगे और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में अपना पूरा सहयोग देंगे। इसके अलावा कंपनी के डीजीएम सेल्स जेके वर्मा ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को पूरा करने के लिए हम लोग सरकार का पूरा सहयोग करेंगे।
साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत कार्यवाह मुरली पाल ने कहा कि लोग संरक्षण व संवर्धन का संकल्प तो ले लेते हैं लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाते, लेकिन कंपनी जो भी संकल्प लेती है उसे संजीदगी से पूरा करके दिखाती है। पौधरोपण के दौरान कंपनी के सहायक मैनेजर उपेंद्र कुमार, एवी सिंह, अंजनी मिश्रा, धनंजय मिश्रा, मुरारी पांडे, कमलेश सिंह व करिया सिंह सहित दर्जनों की संख्या में कर्मी उपस्थित रहे।