ग़ाज़ीपुर- जन चौपाल के माध्यम से उ.प्र. राज्य महिला आयोग सदस्य शशि मौर्या ने महिला उत्पीड़न की रोकथाम हेतु दी जानकारी


प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। मिशन शक्ति 4:00 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ शशि मौर्या के जनपद में आगमन के उपरांत ग्राम पंचायत सिखडी में पहुंचकर जन चौपाल के माध्यम से लोगों में महिलाओं से हो रहे उत्पीड़न की रोकथाम हेतु जानकारी दी एवं किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर जनपद में वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से निस्तारण कराने को कहा। उन्होंने बताया कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं लाभकारी योजनाओं का पद परिचय आप तक पहुंच पाए यही मुख्यमंत्री जी की इच्छा है। इसी उद्देश्य के साथ हम जनपद में लगातार चौपाल के माध्यम से भ्रमण कर रहे हैं। उसके उपरांत प्राथमिक पाठशाला सिखडी का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें डॉक्टरों कर्मचारियों की उपस्थिति मौके पर ही रही एवं साफ सफाई एवं समय-समय पर मरीजों की देखभाल हेतु एवं दवाओं की उपलब्धता रखने का भी निर्देश दिया। उसके उपरांत ग्राम भवन सिखड़ी में वृक्षारोपण महोत्सव के रूप में आज दूसरा दिन पहुंचकर पौधरोपण भी किया। इसी क्रम में जनपद गाजीपुर पहुंच कर लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस के सभागार में जनसुनवाई के माध्यम से महिलाओं के साथ उत्पीड़न एवं छेड़खानी, पति के छोड़ने एवं दूसरी शादी करने कि बाबत जानकारी दी गई। वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से 7 आवेदन प्रस्तुत किए गए। मौके पर 2 का राज्य महिला महिला आयोग की सदस्य द्वारा निस्तारण किया गया। सभी की समस्याओं को सुना गया एवं तत्काल निस्तारण संबंधित अधिकारी एवं महिला प्रकोष्ठ को करने का निर्देश दिया। किसी भी समस्या को मौके पर जाकर सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराएं एवं किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो प्रशासन का सहयोग लेकर दोषी को कठोर से कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी शिकायत मिलने पर 3 दिन के अंदर निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में शहर के सकलेनाबाद की महिला द्वारा पीड़ित पति संदीप सक्सेना जो करोना काल मे मृत्यु के उपरांत महिला को किसी माध्यम से मुलाकात कृष्ण स्वरूप श्रीवास्तव बिलहौर तहसील कानपुर का रहने वाला अमीन पद पर कार्यरत बताता रहा और महिला को झूठ बोलकर कानपुर ले गया। उसके बाद उसको लगातार मारने पीटने लगा एवं छोड़ने की धमकी देने लगा। जिस पर राज्य महिला आयोग की सदस्य ने तत्काल कार्रवाई करने एवं पीड़िता को न्याय दिलाने सेतु संबंधित को निर्देश दिया गया।