ग़ाज़ीपुर- विवाहिता ने मायके में लगाई फांसी, मौत

– मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

प्रखर ब्यूरो सैदपुर/ग़ाज़ीपुर। सैदपुर थाना के हीरानंदपुर गांव में बुधवार की भोर में एक विवाहिता ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर थाने आई व पंचनामा बनाकर उसे जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतका के पिता की तहरीर पर विवाहिता के पति, ससुर,जेठ, और दो देवरो पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरानंदपुर गांव के निवासी धरमूराम ने 2018 में डहरा कला गांव निवासी रंजीत कुमार से अपनी पुत्री चांदनी की शादी की थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही चांदनी और ससुराल वालों के बीच पारिवारिक कलह शुरू हो गया, जिसमें चांदनी को उसके पिता मायके हीरानंदपुर लेकर वापस चले आए। इस बीच कई बार सैदपुर पुलिस और गांव के लोगों की उपस्थिति में दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई। लेकिन ससुराल वाले चांदनी को विदा कराकर नहीं ले गए। लगभग 2 सप्ताह पहले चांदनी ने एक कुएं में कूदकर जान देने का प्रयास किया था लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाई। जिसके बाद से चांदनी का दिमाग टेंशन में चल रहा था। बुधवार को चांदनी अपनी मां के साथ सो रही थी। भोर में करीब 4 बजे अपनी मां के पास से उठी और घर के बरामदे में जाकर अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई। जिसके बाद चांदनी के परिजन देख कर सन्न रह गए व थाने पर सूचना दिए। चांदनी के पिता ने सुबह थाने पहुंचकर उसके पति रंजीत कुमार, ससुर हरिलाल, जेठ संजय, जेठानी पूनम तथा देवर संजीत और सभाजीत पर बेटी को दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही बेटी चांदनी को ससुराल वाले बार-बार प्रताड़ित कर रहे थे। थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।