ग़ाज़ीपुर- वसूली नोटिस जारी होते ही किसानों में मचा हड़कंप

– निलंबित सचिव द्वारा किया गया भारी घोटाला

प्रखर ब्यूरो मनिहारी/गाजीपुर। साधन सहकारी समिति सिखड़ी के बकाएदारों के लिये बैंक से वसूली नोटिस जारी होते ही किसानों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। सबसे मजेदार बात यह रही कि रामकेवल तिवारी एवं बेचू यादव ने एक बोरी भी खाद नहीं ली, फिर भी रामकेवल तिवारी पर 95355 हजार रुपये एवं बेचू यादव पुत्र स्व.विश्वनाथ पर 30575 रुपये का बकाया दिखाया गया है, जो ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही साधन सहकारी समिति सिखड़ी से सुरेश राय पुत्र स्व. रामदास राय निवासी ग्राम सिखड़ी ने समिति से खाद लिया 2800 रुपये की और रजिस्टर में बकाया दिखाया गया 16000 रुपये। तिलकधारी यादव पुत्र स्व.मिलू यादव ने खाद लिया 9000 हजार रुपए का और बकाया दिखा दिया 22000 हजार रुपये। गंगा तिवारी पुत्र विश्वनाथ तिवारी ने खाद लिया 32000 रुपये का और बकाया दिखा दिया 68000 रुपये। लल्लन यादव पुत्र लावनधारी यादव ने खाद ली 20000 रुपये की और बकाया दिखा दिया 61965 रुपये। सहकारी समितियों पर लगातार गबन के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला अब विकास खंड मनिहारी के साधन सहकारी समिति सिखड़ी में सामने आया है।यहां के सचिव अजय कुमार राय उर्फ पवनू राय ने करोड़ों रुपये का घोटाला कर लिया। मामला खुलने पर सचिव के खिलाफ विभाग एफआईआर दर्ज कराने के तैयारी में है। निलंबित सचिव ने सहकारी समिति के संचालक मंडल के सुरेश राय को भी नहीं बक्खा वह खाद लिए 2800 रुपये की और सचिव ने उनके नाम पर खाद बेच दी 16000 हजार रुपए की। इसके साथ ही किसानो से धनराशि वसूल कर सचिव को सहकारी बैंक के खाते में जमा करनी थी। लेकिन वह बैंक में ना जमा कर अपने निजी कार्य में उपयोग करता रहा। धनराशि जमा न होने पर जब मामले की जांच हुई तो पूरा घोटाला सामने आ गया और उनके ऊपर आरोप लगा की वह धान खरीदी के समय किसानों का धान ना लेकर व्यापारियों से 16 हजार कुंटल धान खरीद किये। वहीं साथ ही समिति पर आए डाई यूरिया खाद्य को किसानों को ना देकर व्यापारियों को बेचने के आरोप में मई माह में निलंबित कर दिया गया था। निलंबित सचिव द्वारा समिति का अभिलेख एवं किसानों से वसूली का पैसा बैंक में जमा न करने पर अपर जिला कांपरेटिव सहकारी अधिकारी निरंकार मौर्या व तहसीलदार जखनियां जयप्रकाश सिंह ने 3 जून को समिति का ताला तोड़कर सहायक सचिव कृष्णकांत राय को समिति का चार्ज सौंपा था। आज साधन सहकारी समिति सिखड़ी के संचालक मंडल की बैठक में सर्वसम्मति से फरार चल रहे निलंबित सचिव अजय राय उर्फ पवनू राय को बर्खास्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही 11 जून तक समिति के समस्त अभिलेख एवं किसानों से की गई वसूली की धनराशि बैंक में जमा करने के लिए डाक से रजिस्ट्रर्ड नोटिस भेजी गई है।और उनके घर दरवाजे पर नोटिस चस्पा भी कर दी गई है। इस बाबत सहकारी बैंक हंसराजपुर के प्रबंधक स्लिपीका शाह ने बताया की दर्जनों किसानों ने निलंबित सचिव अजय राय उर्फ पवन राय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है,इसकी जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।