सीएम योगी ने कांवरियों का हेलीकॉप्टर से फूल बरसाकर किया स्वागत


प्रखर डेस्क। इस समय सावन का रंग सभी जगह देखने को मिल रहा है. सावन के दूसरे सोमवार पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलिकॉप्टर से मंदिर की परिक्रमा की. उन्होंने हेलिकॉप्टर के जरिए औघड़नाथ मंदिर की परिक्रमा की. साथ ही इस मौके पर उन्होंने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा भी की. कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा का दौर अब भी जारी है और प्रशासन की ओर से अलग-अलग जगहों पर फूलों की बारिश की जा रही है. जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने सबसे पहले हेलिकॉप्टर से औघड़नाथ मंदिर की परिक्रमा की. इसके बाद उन्होंने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कार उनका उत्साह बढ़ाया. सीएम योगी के हेलिकॉप्टर से बरस रहे फूलों ने कांवड़ियों को भी खुश कर दिया. शिवभक्तों ने हाथ हिलाकर सीएम योगी का अभिवादन किया. योगी का हेलीकॉप्टर हरिद्वार हाइवे से मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा होते हुए चौक के ऊपर से गुजरा इसके बार उन्होंने कांवड़ रूट का भी जायजा लिया. सीएम योगी ने बागपत के पूरा महादेव का भी किया निरीक्षण किया.