भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा, प्राथमिक के अध्यापक ने 35 हजार में बेच दिया स्कूल का कमरा

और तो और खरीदने वाला लगा मकान बनाने

प्रखर डेस्क। भ्रष्टाचार के नाम पर आपने आज तक किताब-कॉपी, डेक्स या ज्यादा से ज्यादा बिल्डिंग बनाने में गड़बड़ी की ही खबरें सुनी होगी। लेकिन मुरादाबाद के एक टीचर ने भ्रष्टाचार की ऐसी मिसाल पेश की है कि बड़े से बड़ा भ्रष्टाचारी भी शरमा जाए। मामला मुरादाबाद जिले के कुंदरकी ब्लॉक के पीतपुर नैयाखेड़ा गांव का है। आरोप है कि यहां पढ़ाने वाले टीचर मुजाहिद हुसैन ने प्राथमिक स्कूल में बनने वाली एक्सट्रा क्लासरूम को 35 हजार रुपये में बेच दिया। जिसने तीस हजार रुपये देकर कलास रूम खरीदी वो वहां मकान बनाने की तैयारी में था। इस बीच आला अधिकारियों को मामले की जानकारी लगी को वो घटना की जांच के लिए स्कूल पहुंच गए। जिसने तीस हजार रुपये में टीचर मुजाहिद हुसैन से वो क्लासरूम खरीदी थी वो वहां निर्माण कार्य भी शुरू कर चुका था। अधिकारियों ने किसी तरह उसे रुकवाया। जानकारी के मुताबिक टीचर मुजाहिद हुसैन की हिम्मत इतनी बढ़ गई थी कि वो दूसरी क्लासरूम को भी बेचने की तैयारी कर रहा था। इस बात की जानकारी गांव के प्रधान को लगी। ग्राम प्रधान मोहिसिन अख्तर ने इसकी शिकायत ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर से की जिसके बाद गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी विष्णु ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। आरोपी टीचर मुजाहिद हुसैन पर आरोप है कि वो अक्सर स्कूल से भी गायब रहता है। कई बार वॉर्निंग मिलने के बाद भी उसके रवैये में कोई बदलाव नहीं है और अब ये खबर कि वो धीरे-धीरे पूरा स्कूल बेचने की तैयारी में था। इस मामले को लेकर बीएसए ने कहा है कि विद्यालय के अतिरिक्त कमरे को बेचे जाने के मामले में शिक्षक मुजाहिद हुसैन को निलंबित किया गया है। अभी इस प्रकरण की जॉच जारी है।