मंत्री रविंद्र जयसवाल की पत्नी भी ठगी का शिकार होते होते बची!

प्रखर वाराणसी। आज रात आपके घर की बिजली कट जाएगी। बिजली का बिल ऑनलाइन भुगतान करें। भुगतान के लिए प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करें। आम लोगों के बाद यह मैसेज योगी सरकार में मंत्री रवींद्र जायसवाल की पत्नी को आया है। मामला मंत्री से जुड़ा होने के कारण पुलिस तत्काल फास्ट हो गई है। साइबर सेल ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने भी लोगों को इस तरह के मैसेज से सचेत रहने की अपील की है। एक दिन पहले ही शिवपुर के एक बाइक मैकेनिक को इसी तरह का मैसेज आया था। उसने बिजली कटने के डर से एप डाउनलोड कर लिया और उसके खाते से 45 हजार रुपये जालसाजों ने उड़ा दिये। मंत्री की पत्नी के मोबाइल पर मैसेज मिला कि बिजली बिल का आज ही ऑनलाइन भुगतान करें अन्यथा रात 9:30 बजे बिजली कट जाएगी। उन्होंने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो बताया कि गूगल प्ले स्टोर से एक एप डाउनलोड कर भुगतान करें। ऑनलाइन भुगतान करने पर जोर देने पर उनकी पत्नी काफी देर तक पूछताछ करती रहीं। इस दौरान ठगों ने फोन काट दिया। इसके बाद कई बार फोन करने पर भी नहीं रिसीव हुआ। अब यह समझने में देर नहीं लगी कि मामला कुछ गड़बड़ है। मंत्री रविंद्र जायसवाल तत्काल विभाग के अधीक्षण अभियंता से बात की। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेजा जा रहा है। न ही कोई कॉल किया जा रहा है। मंत्री अब समझ गए थे कि उनके परिवार पर भी साइबर ठगों के गैंग ने अटैक करने की कोशिश की है। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस फास्ट हो गई है।