स्वतंत्रता दिवस की रात जौनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 गिरफ्तार


प्रखर जौनपुर। जिले के पतहना मोड़ के पास स्वतंत्रता दिवस की देर रात बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया। पकड़े गए दोनों बदमाश लूट के मामले में वांछित थे। बतादे कि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार सरायख्वाजा, स्वाट व सर्विलांस जौनपुर की टीम रविवार रात पतहना मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो लोग आते दिखे। पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक सवार एक बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया।
एक गोली प्रभारी निरीक्षक के बुलेटप्रुफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर गया। बाइक से गिरते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्त में ले लिया। गोली लगने से घायल युवक ने अपना नाम रोहित शर्मा पुत्र जय प्रकाश शर्मा निवासी बसंतपुर थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी बताया। उसके कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और 9 हजार रुपये आदि बरामद हुआ। उसे पीएचसी करंजाकला में भर्ती कराया गया है। उसके साथी ने अपना नाम आकाश सिंह पुत्र लौटानी सिंह निवासी मिल्कोपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर बताया। एक तमंचा के साथ कारतूस और पांच हजार रुपये बरामद किया। एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों ने हाल ही सिद्दीकपुर में लूट की थी। जो पैसा बरामद हुआ है वह उसी लूट का पैसा है।