हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्राम पड़री विशुन दयाल में निकला तिरंगा यात्रा


प्रखर पूर्वांचल कुशीनगर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अब हर गांव व घरो तक दस्तक दे चुका है, इसी अभियान के तहत ग्राम पंचायत पड़री विशुन दयाल में उत्साहित सैकड़ो ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा निकाल तिरंगे व देश के प्रति अपना प्रेम व जज्बे को दिखाया, जहाँ सभी देशप्रेम के जज्बे में रंगे नजर आए और भारत माता के उदघोष से क्षेत्र गूंज उठा। तिरंगा यात्रा का कुशल संचालन कर रहे राष्ट्रीय किसान सभा के प्रदेश मंत्री शियाशरण पांडेय ने सभी लोगों से घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए अपील किया साथ ही उन्होंने कहा कि15 अगस्त को हम सभी देश के आजादी के 75वाँ स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं । आजादी के अमृत को सफल बनाने के लिए सभी लोगो को चढ़ बढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । तिरंगा यात्रा सुबह सात बजे सरस्वती पब्लिक स्कूल से प्रारंभ हो कर मेहदीया ,लबनिया ,नौगावां, बसन्तपुर ,पगरा पड़री ,आदि विभिन्न गांवो से होते हुए पड़री विशुन दयाल में स्थगित हुआ। इस अवसर अरविंद सिंह, बादशाह राय, राघवेंद्र राव,साहिल सिंह,अखिल सिंह,रामकिशोर सिंह,पारस प्रसाद, राजू प्रसाद संदीप गुप्ता,सन्तोष सिंह,विवेक प्रसाद,सुभाष सिंह ,हरेंद्र सिंह,मुन्ना राय ,छोटू सिंह,आदि मौजूद रहे।