वाराणसी में जमीन के सर्किल रेट बढ़ोत्तरी पर रोक

जमीन के नये सर्किल रेट पर केंद्र ने ब्रेक लगा दिया है

प्रखर वाराणसी। यह खबर उन लोगों के लिए राहत भरी है, जिन्होंने बनारस में घर बनाने के लिए जमीन खरीदने का प्लान बनाया है या प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना। बनारस में जमीन के नये सर्किल रेट पर ब्रेक लगा दिया गया है । हालांकि जिला प्रशासन ने नये सर्किल रेट को लेकर तैयारी कर रखी है। नये सिरे से पूरे जनपद का सर्वे भी करा लिया गया है। 15 से 20 फीसद तक बढ़ोतरी का प्रपोजल तैयार कर शासन को भेजा दिया गया। लेकिन अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि केंद्र के साथ प्रदेश सरकार ने बनारस को वल्र्ड क्लास का शहर बनाने का खाका बना रखा है। इसमें फ्लाईओवर, आरओबी, मल्टी स्टोरी पार्किंग , हाईटेक सुविधाओं से लैस कई बिल्डिंग बन चुकी है। बहुत जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम समेत तमाम विकास की परियोजनाओं पर काम करने की तैयारी है। ऐसी स्थिति में नये सर्किट रेट से भूमि स्वामियों को मुआवजा ज्यादा देना होगा।