सावधान! प्रदेश में भी बढ़ने लगा कोरोना

प्रखर एजेन्सी/लखनऊ। प्रदेश में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि अब प्रदेश में कोरोना जांचों की संख्या काफी कम हो गई है। बीते दिनों में केस बढ़े तो जांचों का आंकड़ा और घट गया। अच्छी बात यह है कि अब संक्रमित होने पर भी लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही। राज्य में 592 नये कोरोना मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटे में 62 हजार 597 सैंपलों की जांच की गई। इस दौरान 592 नये कोरोना संक्रमित मिले। इसी अवधि में 674 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए।
प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 4576 है। वहीं अब तक राज्य में कुल 36 करोड़ 7 लाख 12 हजार 517 कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।