भारत के मूल में संवेदना है और संवेदना ही सनातन है- ओमा अक्

जन्मदिन पर बांटा गया कैरेक्टर ट्री अवॉर्ड

प्रखर वाराणसी। आध्यात्मिक गुरु ओमा अक् के जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी के कैंटोमेंट स्थित सूर्या होटल में दिनांक 21 अगस्त दिन रविवार को इस साल भारतामृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी दिन “अक्” संस्था का स्थापना दिवस भी मनाया जाता है। नीतियां रावण के पास थी राम के पास तो सिर्फ संवेदना थी अपने उद्बोधन में आध्यात्मिक गुरु ओमा अक् ने इन शब्दों का प्रयोग किया पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर दर्जन भर से अधिक काशी व प्रदेश सहित देश के अलग अलग क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम करने वाले लोगों को अक संस्था द्वारा कैरेक्टर ट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री द्वय रविंद्र जायसवाल और दयाशंकर मिश्र दयालु कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी रहे। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच उन्होंने ने पूरा समय निकाल कर इस अयोजन और भी महत्वपूर्ण बना दिया। उन्हें “अक्” संस्था ने कैरेक्टर ट्री अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में बोलते हुए “अक्” संस्था के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु ओमा अक ने भारतामृत कार्यक्रम में सनातन धर्म और हिंदुस्तान पर ऐसा व्याख्यान दिया कि पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से लगातार गूंजता रहा लोग व्याख्यान सुन कर अभिभूत हो गए। वहां उपस्थित रहे लोगो पर उनके उद्बोधन का गहरा असर रहा। उद्बोधन के दौरान वह कई बार भावुक हो गए। उन्होंने कहा हमारी संस्कृति की पहचान विभिन्नता है। इसे हर हाल में बचाना होगा। गौरतलब है कि “अक्” संस्था द्वारा दिया जाने वाला करैक्टर ट्री अवार्ड सार्वजनिक जीवन में कार्य कर रहे बेहतर चरित्र वालों को यह सम्मान प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री राजेश्वर आचार्य ने किया। इस कार्यक्रम में वाराणसी के समाजसेवी व्यवसायी आनंद सिंह, अभय सिंह, सुभाष यादव, डॉ सम्मी सिंह, सानंद सिंह, पद्मश्री उषा किरण खान, प्रो. सदानंद शाही, अरुण माहेश्वरी, डॉ. अजय पाण्डेय एवं पत्रकार नेहा बाथम व मारिया शकील, अनिल राय, अधिवक्ता शिबू अंसारी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजरी पाण्डेय एवं संयोजन हितेश अक् ने किया।