राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कोच अमित सहित खिलाड़ियों को किया संम्मानित

राष्ट्रीय खेल दिवश के दिन क्वान की डो खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

क्वान की डो खिलाड़ियों का सम्मान राजभवन में

प्रखर सैदपुर(गाजीपुर): गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबीपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कुल आठ खिलाड़ियों सहित कोच अमित कुमार सिंह को 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवसः के अवसर पर राजभवन लखनऊ में प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने संम्मानित किया,कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि एकेडमी से सम्बंधित ये खिलाड़ी वीरबहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बंधित विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत हैं और गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में विगत कई 4 वर्षों से क्वान की डो खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थें।श्री सिंह ने बताया कि संम्मानित होने वाले खिलाड़ियों ने विगत 3 से 8 जुलाई को हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षी दयानन्द विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्विद्यालय क्वान की डो प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण सहित कुल 9 पदक जीत कर विश्विद्यालय व एकेडमी का मान बढ़ाया था । इस क्रम में ऋषी राय, शिवम पांडेय और दिलीप कुमार गुप्ता को स्वर्ण पदक, ओमप्रकाश गुप्ता, शिवम जायसवाल, अब्दुल मलिक खांन, अभिषेक कुमार सिंह को रजत पदक, बिपूज कुशवहा को टीम इवेंट में रजत व ब्यक्तिगत इवेंट में काश्य जितने हेतु राज्यपाल महोदया ने पदक पहना कर संम्मानित किया । अवगत हो कि कोच अमित कुमार सिंह को राज्यपाल पुरस्कर दूसरी बार प्राप्त हुवा है , इसके पूर्व वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस 2019 में भी अमित कुमार सिंह को राजभवन लखनऊ में संम्मानित किया जा चुका है ।