समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने बीमारी और आर्थिक तंगी से तंग आकर लगाई फांसी, मौत

कई महीनों से करा रहा था इलाज, किराए के कमरे में रहता था अकेले

प्रखर शाहगंज जौनपुर। मंगलवार की शाम एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार नगर के पुरानी बाज़ार स्थित हड्डी अस्पताल गली निवासी 28 वर्षीय राजीव जायसवाल पुत्र स्वर्गीय रामआसरे उक्त गली में एक किराए के रूम में अकेले रहता था।और अपनी जीविकोपार्जन हेतू नगर के घास मंडी चौराहे पर एक रेहड़ी पर चाय बेच7करता था।बताया जा रहा है कई महीनों से किसी बीमारी से ग्रस्त था जिसका इलाज वह चाय बेच कर कमाए रुपये से कर रहा था।मगर बीमारी ठीक नही हो रही थी और आर्थिक तंगी ने चारों ओर से घेर लिया था।जिससे वह डिप्रेशन में रहने लगा।बताया जा रहा है की इन्ही सब कारणों से सोमवार की रात में ही अपने रूप के छत में चुल्ले के सहारे गमछे से फांसी लगा लिया।मंगलवार की शाम किसी पड़ोसी को शंका हुआ तो उसको अन्य लोगो को बताया।इतने में किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह दरवाज़ा खोलकर शव को नीचे उतरवाया और आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल भेज दिया।उक्त युवक फांसी लगाकर मौत को गले लगाने की खबर पूरे बाज़ार में थोड़ी देर में फैल गयी जिससे हर कोई हतप्रभ रह गया।क्योंकि मृतक काफी मिलनसार और समाजवादी पार्टी का बहुत समर्पित कार्यकर्ता बताया जा रहा है। चर्चा है की मृतक के परिवार के अन्य सदस्य कोलकाता में रहते हैं ।