बाढ़ दौरा के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय हुए असहज, जब महिलाओ ने घेरकर कहा चुनाव के समय किए वादे से आप मुकरे!

प्रखर चंदौली। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय चंदौली दौरे पर थे. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंन क्षेत्र में बाढ़ से पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी. बाढ़ को लेकर महेंद्र पांडे ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको लेकर चिंतित हैं. वो खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हम लोग उनके सिपहसालार के रूप में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जा रहे हैं. लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश और देश की सरकार कटिबद्ध हैं. लेकिन इसी दौरान उस समय स्थिति असहज बन गयी, जब सड़क बनाने को लेकर, चुनाव के दौरान मंत्री जी के वादे को याद दिलाने के लिए महिलाओं ने उनका घेराव कर दिया. जिसके बाद मंत्री जी असहज हो गए. हालांकि इस दौरान उन्होंने महिलाओं की बातों को सुनकर उन्हें सड़क बनाने का भरोसा दिलाया. चंदौली दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने, गुलाब नबी आजाद के साथ ही कांग्रेस नेताओं के पलायन पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस मुक्त, मजबूत भारत की जो परिकल्पना है, वह साकार होती दिख रही है. कांग्रेस में वह लोग जो देश के लिए कुछ करना चाह रहे हैं, वो परिस्थितियों के अनुसार कांग्रेस को छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी इस बारे में अपने चिंतन करने की जरूरत है. यही नहीं उन्होंने गुलाम नबी आजाद को अच्छा नेता बताया. हालांकि गुलाम नबी के बीजेपी में शामिल होने की बात को उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया।