एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी बाढ़ क्षेत्र का करेंगे निरीक्षण

प्रखर वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुँच चुके हैं। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर तय समय पर बीएचयू हेलीपैड पर उतरा। यहां उनकी अगवानी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों ने की। यहां से उनका काफिला सीधे अस्सी घाट के लिए रवाना हुआ, जहां से वो एनडीआरएफ की बोट से बाढ़ प्रभावित इलाकों में निरीक्षण करेंगे और बाढ़ प्रभावितों के हाल को करीब से जानेंगे। मुख्यमंत्री यहां से भदैनी स्थित गोयनका संस्कृत पाठशाला जाएंगे जहां बाढ़ राहत शिविर बनाया गया है। मुख्यमंत्री यहां बाढ़ प्रभावितों से मिलेंगे और उनके बीच बाढ़ राहत सामाग्री का भी वितरण करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीधे सर्किट हाउस पहुंचेगा। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री के दौरे के पहले हुई भारी बारिश के बाद सीएम गाजीपुर से सीधे वाराणसी पहुंचे हैं। उनका चंदौली का दौरा रद्द किया गया है। मुख्यमंत्री 1 सितम्बर को अपने पूर्व प्रस्तावित कर्नाटक दौरे की वजह से राटा में ही लखनऊ वापस लौट जाएंगे।