घरेलू गैस से भरी मैजिक की चपेट में आने से महिला की हुई मौत

0
127

प्रखर जलालपुर जौनपुर। थाना क्षेत्र के मोजरा गांव के पास फूल पत्ती बालिका विद्यालय के समीप शनिवार के दिन एक मैजिक की चपेट में आने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटने के बाद ग्रामीणों मैजिक चालक को पकड़ लिया और वाहन सहित पुलिस के हवाले कर दिया। कुसियाँ के सादुल्लापुर नेवादा के निवासी शकीला बानो उम्र 60 वर्ष अपनी रिश्तेदारी सलेमपुर गई हुई थी वहां से जब वह अपने घर वापस आ रही थी कि रास्ते में मोजरा गांव के पास फूल पत्ती बालिका विद्यालय के समीप पहुची थी कि वह रसोई गैस से लदी तेज रफ्तार मैजिक की चपेट मे आ गयी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । ग्रामीणों ने चालक को घेर कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने वाहन तथा वाहन चालक को सौंप दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर फैल गयी।