कोणार्क सुपर 30 मेधावी छात्रवृति परीक्षा में 124 शामिल

0
129

प्रखर थानागद्दी जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के जनता इण्टर कालेज रतनूपुर के परिसर में आज रविवार को बरामनपुर स्थित कोणार्क फाइबर सीमेंट चादर बनाने वाली यूएएल फैक्ट्री द्वारा कोणार्क सुपर 30 मेधावी छात्रवृर्ति परीक्षा सकुशल सम्प्पन हो गयी।कम्पनी के जनरल मैनेजर विष्णु पांडेय के निर्देशन में सहायक पर्सनल मैनेजर एवी सिंह की देख रेख में कुल 124 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। कम्पनी के जनरल मैनेजर विष्णु पांडेय ने बताया कि ग्राम्यांचल के माध्यम आयवर्ग के 2022 में प्रथम श्रेणी में हाईस्कूल उत्तीर्ण विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने हेतु कम्पनी प्रतिवर्ष यह प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करती है। मेरिट के आधार पर 30 मेधावी छात्रों का चयन किया जाता है।चयनित छात्र को कम्पनी 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से 5 वर्ष तक स्कालरशिप देती है।बशर्ते विद्यार्थी अगली कक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होते रहे। मुख्य रूप से ए वी सिंह अंजनी मिश्र संजय पांडेय एस के त्रिपाठी और मणिकांत सैनी उपश्थित रहे।