दो गोतस्कर पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत 24 लाख की सम्पत्ति कुर्क

0
92

दो अदद चार पहिया, एक ट्रैक्टर व दो मोटरसाइकिल समेत पाँच वाहन ज़ब्त

आरोपित दोनों सगे भाई है, पशुतस्करी में लम्बे समय से है लिप्त

प्रखर खेतासराय जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रानीमऊ गांव निवासी गो तस्करी के आरोपित दो सगे भाइयों पर गैंगेस्टर के तहत प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है । शुक्रवार को पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया समेत पाँच गाड़ियों को कुर्क कर दिया है जिसकी अनुमानित क़ीमत चौबीस लाख से अधिक बताई जाती है । आरोपित के घर पर प्रशासन की कार्रवाई का नोटिस भी पुलिस ने चिस्पा की है । एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार के अनुसार जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गैंगेस्टर के आरोपितों पर सम्पत्ति जब्ती की कार्रवाई की जा रही है । शुक्रवार को खेतासराय थानाध्यक्ष यजुर्वेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उक्त गांव निवासी दो सगे भाई गैंगेस्टर के आरोपी दिलशाद पुत्र स्व मुस्लिम व आजाद पर अपराध से अर्जित सम्पत्ति पर कार्रवाई हुई । पुलिस के अनुसार दिलशाद की एक अदद मार्शल, एक मोटरसाइकिल को कुर्क किया गया है जिसकी आकलन क़ीमत 6 लाख पचास हज़ार आंकी गई है । इस से पूर्व साठ हज़ार की सम्पति सीज हुई थी । जबकि आज़ाद की एक अदद बोलेरो, ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल ज़ब्त की गई है । जिसकी क़ीमत 17 लाख साठ हज़ार आंकी गई । दोनों आरोपियों पर लगभग 24 लाख 10 हज़ार की सम्पत्ति गैंगेस्टर के तहत जब्त की गई है । एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश के क्रम में दोनों गैंगेस्टर पर अपराध से अर्जित सम्पत्ति ज़ब्ती की कार्रवाई की गई है । खेतासराय और शाहगंज थानों पर इन पर करीब एक दर्जन संगीन मामले दर्ज है।