परिषदीय विद्यालयों मे नियुक्त अध्यापकों के लेटलतीफी से बच्चों की शिक्षा हो रही प्रभावित जिम्मेदार अधिकारी मौन


प्रखर चकिया चन्दौली। प्रदेश सरकार के द्वारा जहां कान्वेंट की तर्ज पर बच्चों को शिक्षा देने के लिए परिषदीय विद्यालयों को हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। जिसका प्रमुख उद्देश्य था की परिषदीय विद्यालयों मे भी गांव के बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। लेकिन शासन के लाख प्रयासों और हाईटेक सुविधाओं के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों मे परिषदीय विद्यालयों मे विद्यालय मे तैनात अध्यापकों की लेटलतीफी और लापरवाही से बच्चो को बेहतर शिक्षा नही उपलब्ध हो पा रही हैं। जिससे शासन की योजना पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है । दरअसल चकिया ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) के प्राथमिक विद्यालय गरला प्रथम का हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को विद्यालय मे नियुक्त आधा दर्जन अध्यापको मे मौके पर चार अध्यापक विद्यालय से गायब रहे वही दो नियुक्त अध्यापक विद्यालय बंद होने से एक घंटे से पहले ही विघालय पर ताला लगा कर जाने लगें। तस्वीरो से अंदेशा लगाया जा सकता हैं। की विद्यालय में शिक्षा का स्तर कैसा होगा। क्या कहते है जिम्मेदार वहीं प्राथमिक विद्यालय गरला मे अध्यापकों की समय से पहले विघालय से गायब रहने के बाबत एबीएसए चकिया ने बताया की मामला जानकारी मे आया है।हम उसकी जांच करवायेंगे।