शांति का नोबेल एक वकील के साथ दो सामाजिक संगठनों को!


प्रखर एजेन्सी। नोबेल शांति पुरस्कार 2022 का ऐलान हो गया है. इस बार नोबेल शांति पुरस्कार एक व्यक्ति के साथ-साथ दो संगठनों को मिला है. बेलारुस के मानवाधिकार कार्यकर्ता Ales Bialiatski, रूस के मानवाधिकार संगठन मेमोरियल और यूक्रेन के मानवाधिकार संगठन सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज को शांति का नोबेल पुरस्कार मिला है. दरअसल, इस साल कुल मिलाकर 343 लोगों को नामित किया गया था, जिसमें 251 व्यक्तिगत नाम हैं तो 92 संस्थाएं हैं, जो शांति के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रही हैं. ये संख्या नोबल शांति पुरस्कारों के इतिहास में दूसरी बड़ी संख्या है. इससे पहले वर्ष 2016 में 376 लोगों के नाम नामित हुए थे. पिछले साल ये नंबर 329 का था.
पहला नोबेल शांति पुरस्कार 1901 में फ्रांस के फ्रेडरिक पेसी और स्विस जीन हेनरी डुनेंट को दिया गया था. फ्रेडरिक फ्रांस के इकोनॉमिस्ट थे तो देश में कई शांति सोसायटी के संस्थापक. खासकर यूरोपियन यूनियन में उनके पीस मूवमेंट के चलते उन्हें ये पुरस्कार दिया गया. जब डुनेंट मानवतावादी थे. वह बिजनेसमैन भी थे तो सोशल एक्टीविस्ट भी.
ये कमेटी 06 सालों के लिए होती है. इसमें दो चेयरमैन, एक वाइस चेयरमैन, एक सेक्रेट्री और दो सदस्य होते हैं. इस समय इस कमेटी की चेयरमैन बेरिट रेइस एंडरसन नार्वे सरकार में मंत्री रह चुकी हैं, वैसे पेशे से वह वकील भी हैं।