स्वच्छ भारत मिशन को दिखा रहा है ठेंगा


लाखों रुपए खर्च करके बना है सामुदायिक शौचालय

प्रखर पूर्वांचल चकिया चन्दौली।आर्दश नगर पंचायत चकिया के वार्ड नं०10 में लाखों रूपये की लागत से सन् 2017/18 शमशेर ब्रिज के पास लगभग पांच वर्ष पूर्व स्वच्छ भारत मिशन के तहत बना सामुदायिक शौचालय गन्दगी और लापरवाही का भेंट चढ़ता दिख रहा है।बीच बाजार में शमशेर ब्रिज (चन्द्रावती नाले) के किनारे बने इस शौचालय को आवश्यकताओं के अनुसार निर्मित कराया गया था. लेकिन अब आर्दश नगर पंचायत के ही लापरवाही के कारण यह अपने आप पर ही रो रहा है।स्थिति यह है कि बहुत मजबूरी में ही लोग इसमें कदम रख रहे हैं।कारण है साफ सफाई,टूटे दरवाजे और पर्श पर पानी का लगना।सवाल यह उठता है कि क्या इस मूलभूत आवश्यता वाले जगहों पर आर्दश नगर पंचायत के अधिकारी का ध्यान नहीं पड़ता या उन्हें इन सब चीजों की जानकारी नहीं है!चन्दौली जिले का यह आदर्श नगर पंचायत कुछ पहले सचमुच आदर्श नगर पंचायत कहलाने योग्य था परन्तु अब आर्दश नगर पंचायत चकिया की उदासीनता से इस नाम पर अब ‘बट्टा’ लग रहा है।सामुदायिक शौचालय के पास के ही रहने वाले लोग रंजीत सिंह ने बताया कि शौचालय में पानी के लिए एक सरकारी नल भी लगवाना था ।जो अब तक नहीं लग पाया है,कई बार ध्यान आकर्षित कराने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया।चकिया में तहसील मुख्यालय और बड़ी बाजार होने के कारण यहां कई गांवों के पुरूष और महिलाओं का बराबर आवागमन लगा रहता है,ऐसे में जरूरत को समझते हुए यहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था. लेकिन लापरवाही सब पर भारी दिखने लगी है।