चकिया बीआरसी पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ संपन्न

कांटे की लड़ाई में अजय गुप्ता ने 15 वोट से पाई जीत

प्रखर चंदौली। चकिया विकासखंड के ब्लॉक संसाधन केंद्र चकिया पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ है जिसमें शिक्षक अजय गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 15 वोटों से हराकर अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत हासिल की है वही दूसरे स्थान पर नरेंद्र कुमार यादव को 15 वोटों से हार का सामना करना पड़ा एक और जहां अजय गुप्ता ने 285 वोट प्राप्त किए वहीं दूसरे स्थान पर नरेंद्र कुमार यादव ने 270 वोट प्राप्त किया है भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव में कुल 572 वोटो के परिपेक्ष में 555 वोट पड़े हैं वोट पड़ने के बाद मतगणना चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में ब्लॉक संसाधन केंद्र चकिया पर संपन्न हुई है वही जीत के बाद बीजेपी प्रत्याशी अजय गुप्ता के समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया है आपको बता दें की प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश का चुनाव हर वर्ष संपन्न होता है जिसमें क्षेत्र शिक्षकों द्वारा किसी एक शिक्षक नेता को वोटिंग के द्वारा चुना जाता है जो वर्ष भर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहते हैं ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चुनाव अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी महामंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ मिर्जापुर के साथ-साथ नारायण दत्त त्रिपाठी उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ मिर्जापुर विमल कुमार शर्मा प्रियदर्शी पार्थसारथी शशि प्रकाश पांडे निर्वाचित टीम में शामिल रहे । वही निर्वाचक मंडल द्वारा विजय घोषित होने के बाद जीत का प्रमाण पत्र दिया गया है इस अवसर पर विजय प्रत्याशी अजय गुप्ता ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को पुरजोर तरीके से रखने तथा सदेव शिक्षक हित में काम करने की बात बताई ।