जिस ब्रिटिश हुकूमत का सूरज नहीं डूबता था, उसी ब्रिटेन के पीएम बने भारतीय मूल के सुनक लाल हिंदू ‘कलावा’ बाध ली शपथ!

प्रखर ऐजेंसी। ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले और हिंदू प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपने पहले भाषण के दौरान पवित्र लाल हिंदू ‘कलावा’ धागा पहने देखा गया. उन्‍हें किंग चार्ल्‍स ने मंगलवार को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्‍त किया है. सुनक को अपने हिंदू होने पर गर्व है. भाषण के दौरान उन्‍होंने जब उपस्थित लोगों के अभिवादन किया तो उनके हाथ में कलावा देखा गया. दरअसल यह कलावा, कलाई पर पहने जाना वाला लाल रंग का धागा है, जिसे बहुत पवित्र माना जाता है. कलावा सभी हिंदू अपने धार्मिक उद्देश्यों के लिए पहनते हैं. यह धागा देवताओं को कपड़ा चढ़ाने के लिए उपयोग में आता है. यह पूजा का अभिन्न अंग है. धार्मिक मान्‍यता के अनुसार कलावा हाथ में बांधने से शत्रु पर विजय मिलती है और अन्‍य बुराइयों से बचाता है. गौरतलब है कि ऋषि सुनक ने ब्रिटिश पीएम बनते ही इतिहास रच दिया है. वे ब्रिटेन के पीएम बनने वाले पहले गैर-श्वेत व्यक्ति है और उनकी उम्र मात्र 42 साल है. वे पीएम बनने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति भी हैं. ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा कि ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम का चुनाव एक ऐतिहासिक क्षण है. ब्रिटेन के लिए यह एक बड़ा दिन है. हमारे पास एक नया पीएम है. वह जवान हैं, उनके दादा-दादी भारत से आए थे, उनके माता-पिता पूर्वी अफ्रीका से आए थे, वह एक हिंदू हैं. 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर अपने पहले भाषण में ऋषि सुनक ने कहा कि मैं अपनी पार्टी का नेता चुना गया हूं. मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं उसी मानवता के साथ काम करूंगा और आपके और आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य निर्माण करने का काम करूंगा. मैं अपने देश को न सिर्फ शब्दों से, बल्कि गतिविधियों के साथ एकजुट करूंगा. मेरी सरकार ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण करेगी जो ब्रेक्सिट के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाए. इस समर्थन का मैं पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए काम करूंगा. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ब्रिटेन के गहन आर्थिक संकट पर प्रकाश डालते हुए की. सनक ने कहा, “इस समय हमारा देश एक गहरे आर्थिक संकट का सामना कर रहा है जो कोविड के बाद अभी भी कायम है।