राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार देव दीपावली पर वाराणसी आ रही द्रोपदी मुर्मू

प्रखर वाराणसी। अध्यात्म व धर्म नगरी काशी में इस बार दीपावली बेहद खास होने वाली है. काशी का अर्धचन्द्राकार घाट 10 लाख दियों से सुसज्जित होग., तो वहीं कई वीआईपी मेहमान काशी के घाटों की शोभा बढ़ाएंगे. इन मेहमानों में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. 7 नवंबर को वह वाराणसी में क्रूज़ पर सवार होकर की यहां खूबसूरती को निहारेंगी. देव दीपावली पर काशी की भव्यता का अवलोकन करने कई सारे वीआईपी मेहमान शिरकत करते हैं. बीते 2 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देव दीपावली पर्व पर काशी की भव्यता का दीदार किया था. उन्होंने 2 घंटे तक नौकायान के जरिए काशी के घाटों की खूबसूरती, लेजर शो और गंगा आरती को देखा था. आधिकारिक सूत्रों की माने तो इस बार देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू काशी में देव दीपावली की भव्यता का दीदार करने आ रही है. वह संत रविदास घाट से क्रूज़ पर सवार होकर नौकायान के जरिए काशी की भव्यता को देखेंगी. बताया जा रहा है कि रविदास घाट से क्रूज पर सवार होने के बाद वह अस्सी घाट, हरिश्चंद्र घाट, दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती देखते हुए राजघाट तक जाएंगी। ये मेहमान भी हो सकते हैं शामिल: काशी यात्रा के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही इस अवसर पर कई अन्य वीआईपी मेहमानों के साथ विदेशी सैलानियों का भी जमावड़ा होगा. वीआईपी आगमन को लेकर के प्रशासनिक अमला भी तैयारियों में जुट गया है।