मड़ियाहूं तहसील से निर्वाचन डाटा वाले लैपटॉप को चोरों ने किया साफ, हड़कंप


चोरों ने मडियाहू तहसील कार्यालय से उड़ाया लैपटॉप,
लैपटॉप में था निर्वाचन का डेटा, मचा हड़कंप

बगल में था CO आफिस फिर भी चोर ने तहसील कार्यालय को बना डाला निशाना

प्रखर मडियाहूं जौनपुर। जिले मडियाहूं कोतवाली में चोरों का आतंक जारी है. चोरों पर नकेल कसने के पुलिस के तमाम प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं. चोर लुटेरे सरकारी दफ्तरों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे. ताजा मामला तहसील कार्यालय से सामने आया. मडियाहूं कार्यालय के लैपटॉप पर चोरों की नजर पड़ गई और चोर वहां से डेढ़ लाख हजार का लैपटॉप का उड़ा ले गए. चोरी का खुलासा हुआ तब कार्यालय ने थाने में रिपोर्ट कराई। स्थानीय तहसील परिसर में बने कम्प्यूटर कक्ष का बीते 24/25 अक्टूबर की मध्यरात्रि में चोरों ने ताला तोड़ कर उसमें रखे 7 लैपटॉप जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख बताई जा रही है को ले जाने में सफल रहे जबकि देखा जाय तहसील परिसर में पुलिस की तैनाती सदैव कायम रहती है फिर भी हौसला बुलंद चोरों ने पुलिस के नाक के नीचे इस घटना को अंजाम देने में सफल रहे। जब 25 अक्टूबर को नजारत नागेंद्र कम्प्यूटर कक्ष खोलने के लिए गया तो देखा ताला टूटा हुआ था और 7 लैपटॉप गायब थे उसने इसकी सूचना तत्काल तहसीलदार सहित उच्चाधिकारियो को दिया जिसपर तहसीलदार के निर्देशन पर ललित मोहन यादव पुत्र राजमोहन यादव निवासी ग्राम लोहरापुर थाना लोहता जनपद वाराणसी के तहरीर पर मड़ियाहूं पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 346/2022 धारा-457,380 आईपीसी में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करते हुए मामले की छानबीन करने में लगी हुई है।