6 महीने में 1300 करोड़ की शराब पी गए बनारसी

प्रखर वाराणसी। बाबा विश्वनाथ के अध्यात्म व धर्म नगरी में चौकानें वाले आंकड़े सामने आए हैं. बीते 6 महीने में बनारसी 1300 सौ करोड़ की शराब गटक गए हैं. बता दें कि यह आंकड़ा आबकारी विभाग के अनुसार बताया गया है। जो शराब, भांग जैसी चीजों की बिक्री पर मॉनिटरिंग का काम करती है. विभाग के आंकड़े के मुताबिक वाराणसी में पर्यटन कारोबार के बीच शराब की खपत भी बढ़ी है. जिला आबकारी अधिकारी ओम वीर सिंह ने बताया कि 2019 में कोरोना काल के दौरान इसमे कमी आई थी. लेकिन इस बार विभाग की ओर से दिए गए टारगेट का 50 फीसदी 6 महीने में ही कवर हो गया. वाराणसी में पिछले 6 महीने में शराब और बीयर की बिक्री से सरकार को करीब 700 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में छः महीने में बनारसी करीब 1300 करोड़ की शराब और बीयर पी गए हैं. ये आंकड़ा पिछले साल की अपेक्षा करीब डेढ़ गुना तक बढ़ा है. मार्च से सितंबर के बीच वाराणसी में करीब 5 लाख से बोतल शराब की बिक्री हुई है .वहीं बात यदि बीयर की करें तो करीब 17 लाख बीयर के बोतल और केन की खपत हुई है. ऐसा तब हुआ जब शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए वाराणसी में संतों के साथ समाज सेवी संस्थाएं लगातार आवाज उठा रही थीं और लोगों को इसका सेवन नहीं करने के लिए लगातार जागरूक भी कर रही हैं। सामाजिक संस्था के सचिव डॉ सन्तोष ओझा ने बताया कि काशी सप्तपुरियों में सबसे श्रेष्ठ है. इसलिए यहां भी अयोध्या और मथुरा के तर्ज पर शराब और मांस की बिक्री प्रतिबंधित हो इसके लिए हम लोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं. साथ ही शराब बंदी को लेकर हम लोगों ने प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखकर ये मांग उठाई है. ये है आकंड़ा( 2022)
मार्च 2022: शराब 7,19,562 बोतल, बीयर 12,01,966 बोतल
अप्रैल 2022: शराब 7,74,211 बोतल, बीयर 26,21,424 बोतल
मई 2022: शराब 9,31,167 बोतल, बीयर 33,62,193 बियर
जून 2022: शराब 7,20,831 बोतल, बीयर 30,60,632 बोतल
जुलाई 2022: शराब 7,94,636 बोतल, बीयर 24,56,633 बोतल
अगस्त 2022: शराब 7,90,152 बोतल, बीयर 24,87,228 बोतल
सितंबर 2022: शराब 7,03,875 बोतल, बीयर 20,44, 206 बोतल।