सावधान! राजधानी के साथ वाराणसी की भी हवा हो चुकी है जहरीली

प्रखर वाराणसी/लखनऊ। दीपावली के बाद से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी वायु प्रदूषण काफी बढ़ा है. इससे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है और बहुत सी बीमारियां लोगों को अपने गिरफ्त में ले रही है. वायु प्रदूषण को देखते हुए यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने इसमें कमी लाने के लिए मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इन मानकों का पालन न करने पर जिम्मेदार लोगों और संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. बता दें कि राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोग सांस लेने में परेशानी महसूस कर रहे हैं. बहुत से ऐसे मरीज है जिन्हें अस्थमा, सीओपीडी और दिल संबंधी, सांस संबंधी समस्या है, उनके लिए वायु प्रदूषण और भी परेशानी बढ़ा रहा है. इसी को देखते हुए यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बोर्ड के सदस्य सचिव अजय शर्मा ने कहा कि वायु प्रदूषण के लिहाज से प्रदेश के 17 शहर आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, अनपरा, गजरौला, खुर्जा, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, फिरोजाबाद, रायबरेली और गोरखपुर काफी संवेदनशील हैं.अगर आंकड़ों पर गौर करें तो शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 200 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है. शनिवार की सुबह यूपी की राजधानी लखनऊ के लालबाग में AQI 212 दर्ज किया गया. जबकि कुकरैल पिकनिक स्पॉट पर AQI 195 दर्ज किया गया. उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरों का क्या है AQI लेवल, हम आपको बताते हैं. नोएडा (सेक्टर 116)- 350 लखनऊ (लालबाग)- 212 ग्रेटर नोएडा (नॉलेज पार्क- V)- 297 गाजियाबाद (लोनी)- 371 कानपुर (FTI किदवई नगर)- 243 मेरठ (गंगा नगर)- 249 वाराणसी (मलदहिया)- 181 प्रयागराज (नगर निगम)- 165 मुजफ्फरनगर (न्यू मंडी)- 227 मुरादाबाद (बुद्धि विहार)- 218 झांसी (शिवाजी नगर)- 249 फिरोजाबाद (विभव नगर)- 232 बागपत- 207।