यातायात‌ जागरूकता माह-2022 का शुभारम्भ

प्रखर पूर्वांचल चन्दौली। यातायात जागरूकता माह-2022 का शुभारंभ पुलिस लाइन चन्दौली में किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर  विनय कुमार सिंह ने कहा कि व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य होता है, इसे किसी भी प्रकार की लापरवाही करके खतरे मे नही डाला जाना चाहिए, पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाता रहता है साथ ही प्रत्येक माता-पिता एंव अभिभावक द्वारा अपने बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की शिक्षा अवश्य देनी चाहिए।कार्यक्रम में नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय के एनसीसी बच्चों एवं एस0आर0वी0एस0 मुगलसराय के बच्चों, शिक्षकों सहित समस्त लोगों को सम्बोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन  सुखराम भारती ने कहा कि बच्चे इस बात की शपथ लें की वो अपने अभिभावक, माता-पिता, भाई-बहन आदि किसी को भी बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन तथा बिना शीट बेल्ट के चार पहिया वाहन नहीं चलानें देगें व उनसे यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहेगें, हेलमेट एवं शीटबेल्ट चालान के डर से नहीं बल्की अपनी स्वयं की सुरक्षा हेतु लगायें। आज के समय सड़क दुर्घटना में होने वाली मौंते किसी भी तरह की होनें वाली मौतों से कहीं अधिक है अगर हम सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पूर्णतया पालन करें तो होनें वाली इन दुर्घटनाओं तथा असमय मृत्यु को काफी हद तक कम किया जा सकता है। क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास, यातायात प्रभारी श्याम जी यादव एंव पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे तथा सभी के द्वारा यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। उपस्थित छात्र/छात्राओं द्वारा भी यातायात नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा के प्रति अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात चन्दौली पुलिस का पैंथर दस्ता व बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया तथा इससे सम्बन्धित पम्पलेट,पर्चे भी बांटे गये।