बदलापुर महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से सम्मानित हुए युवा तुर्क

प्रखर जौनपुर। जनपद जौनपुर में सामाजिक विमर्श से जुड़े मुद्दों पर दलगत राजनीति से उपर उठकर संघर्ष करने वाले युवा तुर्क की भूमिका निभा रहे विकास तिवारी व अतुल सिंह को बदलापुर महोत्सव कार्यक्रम के सांस्कृतिक मंच से प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” द्वारा समाज में उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। अगर राजनैतिक रूप से विकास तिवारी कांग्रेस पार्टी से सम्बन्ध रखते हैं तो वही अतुल सिंह समाजवादी पार्टी के सदस्य है, लेकिन इन लोगों के संयुक्त प्रयास से जनपद जौनपुर में “सेतु निर्माण संघर्ष समिति” बनाकर पिछले दस वर्षों से अधुरे पड़े चार सेतु अखडो देवी घाट सेतु जमैथा धर्मापुर,मई पसेवां घाट सेतु, वीरमपुर भडेहरी घाट सेतु व धनेजा घाट सेतु के लिए बड़ा आन्दोलन किया गया इनकी मांगों को प्रदेश सरकार ने गम्भीरता से लिया और वर्तमान समय में सभी पुल लगभग बनकर तैयार हैं। इनके द्वारा “कानून का अधिकार” को शिक्षा का अधिकार की ही तरह मौलिक अधिकार का दर्जा दिलाने के लिए वर्ष 2018 से अभियान चलाया जा रहा हैं। इनका मानना है कि यदि कार्टून के माध्यम से प्राइमरी एजुकेशन से ही बच्चो को कानून की शिक्षा दी जायेगी तभी समाज में अपराध को रोका जा सकता है। इन युवाओं ने “दोहरा मुक्त जौनपुर” अभियान चलाकर जनपद जौनपुर व देश के भविष्य युवाओं को अखाद्यय मादक पदार्थ जिसे खाने से कैंसर होता है,से मुक्ति दिलाई तथा इनके अगुवाई में प्रदेश की खाली रक्त ईकाई को भरने के लिए 15 अगस्त 2022 को विकास खण्ड- मुफ्तीगंज के डा.राममनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में 557 यूनिट रक्तदान करने प्रदेश का कीर्तिमान भी बना। इन युवाओ के द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े कई मुद्दों पर मुखर होकर आवाज उठायी गयी और सफलता भी प्राप्त हुई इसलिए इन्हें राजनैतिक रूप से विपरीत विचारधारा की पार्टी से‌ सम्बद्ध होने बाद भी बदलापुर के सांस्कृतिक मंच से सम्मानित किया गया। विकास तिवारी व अतुल सिंह का संयुक्त रूप से कहना है कि समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए हम कानून के अधिकार को मौलिक अधिकार का दर्जा सरकार से दिलाना चाहते हैं तथा हमारा मोहल्ला स्तर पर “लीगल एड क्लीनिक” खोलकर लोगों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की योजना है साथ ही जनपद जौनपुर मे बौद्धिक जनों का वर्कशाप आयोजित करके उनके द्वारा सुझाए गये बिन्दुओं को अमल में लाते हुए समाज को अपराध मुक्त बनाने की रणनीति पर कार्य किया जायेगा।