यूपी राज्य भंडार निगम के प्रबंध निदेशक ने धान खरीद को लेकर की समीक्षा बैठक

प्रखर वाराणसी। इस वर्ष धान खरीद को लेकर राज्य भंडार निगम के नोडल अधिकारी व प्रबंध निदेशक ने धान खरीद की तैयारियों व अन्य विभागीय योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। बता दें कि श्रीकांत गोस्वामी प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य भंडार निगम लखनऊ ने वाराणसी स्थित जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के सभागार में धान खरीद से जुड़े विभिन्न अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में धान की खरीद की तैयारियों पर जानकारी ली और कई दिशा निर्देश भी दिए। बता दें कि बैठक में जिला प्रबंधक पीपीएफ पीसीयू/ यूपीएसएस/ क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ/ पीसीयू/ यूपीएसएस, एसडब्ल्यूसी, इफ़को क्षेत्र प्रबंधक एवं एसडीसीओ वाराणसी मंडल, क्षेत्रीय प्रबंधक एलडीबी व सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी/ उप महाप्रबंधक, जिला सहकारी बैंक लिमिटेड वाराणसी मंडल एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता वाराणसी मंडल सहित धान खरीद से जुड़े समस्त अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। बता दें कि बैठक में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान खरीद की तैयारी, विगत 3 वर्षों में कमीशन भुगतान की स्थिति, उर्वरक उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा, अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन ऋण वितरण की समीक्षा, अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन ऋण वसूली की समीक्षा, ऑडिट एवं संतुलन पत्र की समीक्षा, पैक्स के सर्वेक्षण की स्थिति, बैंकिंग योजना की समीक्षा, जिला सहकारी बैंकों की हानि पर चल रही शाखाओं की समीक्षा, एआईएफ की प्रगति, पैक्स कंप्यूटराइजेशन की स्थिति के साथ माननीय न्यायालय में लंबित वादों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई।