बीच नदी में नाव पलटी तीन बच्चों की मौत, 30 थे सवार जा रहे थे दंगल देखने!

प्रखर बाराबंकी/एजेन्सी। बाराबंकी जनपद के मोहम्मदपुर खाला थाना अंतर्गत स्थित सुमली नदी में मंगलवार को नाव पलटने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। कई लोग अभी भी लापता हैं। नाव में 35 लोग सवार थे। जिनमें से अधिकांश तैरकर बाहर आ गए हैं या फिर उन्हें बचा लिया गया है। लेकिन अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब एक नाव में 35 लोग सवार होकर नदी पार कर अपने घरों को लौट रहे थे। ज्यादा लोगों के सवार होने से अचानक नाव का संतुलन बिगड़ा और नाव पलट गई। नाव पलटने से कई लोग डूब गए जिनमें से 3 बच्चों के शव अभी तक निकाले जा चुके हैं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं बचाओ अभियान जारी है। डूबे हुए सभी बच्चे एक ही गांव के निवासी थे। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ सुनील रावत मौके पर मौजूद हैं। घटना मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के मझारी गांव में घटित हुई। बताया जाता है कि नदी के उसपार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बैराना मऊ मझारी गांव में दंगल चल रहा था। उसे देखने सभी लोग नाव में सवार होकर समुली नदी के उस पार जा रहे थे। तभी बीच में नाव पहुंचते ही बैलेंस बिगड़ गया और नाव पलट गई। देखते ही देखते लोग डूब गए। मृतकों में रितु (18 वर्ष) पुत्री जयकरण, प्रियंका (5 वर्ष) पुत्री रामप्रवेश, हिमांशु (8 वर्ष) पुत्र छोटू निवासी ग्राम सालपुर थाना मोहम्मदपुर खाला शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को तत्काल मदद मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए हैं। हादसे में बचे राहुल ने बताया ,” नाव में 30 लोग सवार थे। ज्यादा दूर नहीं जाना था इसलिये कोई उतरने को तैयार नहीं हुआ। हम लोग नाव से आधी नदी पार कर चुके थे कि अचानक बैलेंस बिगड़ा और बमुश्किल 10 सेकेंड में नाव डूब गई। बच्चों समेत कई लोग डूब गए। किसी तरह एक बच्चे को बाहर पकड़कर ले आया। बाकी जाे लोग तैरना जानते थे वे किसी न किसी को पकड़कर बाहर निकल आए। हम लोग 6 राउंड में 5 बच्चों को बाहर निकाल लाए थे।”