सनबीम स्कूल वरूणा में दो-दिवसीय‘चतुर्थ ए.एफ.एस. राष्ट्रीय अधिवेशन’ का भव्य आयोजन

0
154

अधिवेशन में 14 राज्य, 2 केन्द्रशासित प्रदेश, 60 शिक्षक-प्रतिनिधि, 58 विद्यालय, 60 प्रमुख स्कूल एवं 120 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एवं प्रस्तुति से झूम उठा प्रांगण

प्रखर वाराणसी। सनबीम शिक्षण समूह द्वारा आयोजित दो-दिवसीय ‘चतुर्थ ए.एफ.एस. राष्ट्रीय अधिवेशन’ का शुभारम्भ सनबीम स्कूल वरुणा के प्रांगण में 18 नवम्बर, 2022 को प्रातः 8ः30 बजे श्री जयन्त लाल के उद्बोधन से हुआ। अधिवेशन में मुख्य रूप से शिक्षाविद् डा0 सुमेर सिंह, प्रेरक वक्ता श्री क्रिस हण्टर, बी0एच0यू0 के प्रोफेसर बनिब्रत महन्ता, शिशु विकास केन्द्र की संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती एंजेला रॉय, प्रख्यात शिक्षाविद् डा0 जयन्त हरि हर लाल, एफ.ए.एस.टी. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जयन्त कृष्णा, इग्नू में विधि कालेज की अधिवक्ता रंजना अय्यर, इण्टरनेशनल स्कूल इंदौर के निदेशक सिद्धार्थ सिंह गिरनार, ए.एफ.एस. के अंतरिम निदेशक जोसेफ कॉक, प्रबन्ध सलाहकार श्री दवे बनर्जी एवं बिक्री एवं विपणन के अध्यक्ष तेजस पाटनी की गरिमामय उपस्थिति रही।