मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा

0
255

प्रखर एजेन्सी। मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के दाम एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ा दिए है। वहीं, टोंड वाले दूध की कीमत पर 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए है। इससे पहले अक्टूबर माह में मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध पर दो रुपये बढ़ाए थे। अब एक लीटर फुल क्रीम दूध 64 रुपये का हो गया है। वहीं, अब टोकन मिल्क 50 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। कंपनी के मुताबिक नई कीमतें सोमवार से लागू होंगी। कंपनी ने कहा लागत बढ़ने के बाद दूध की कीमतों में इजाफा करने का निर्णय लिया गया है। बता दें नए रेट लागू होने के बाद अब टोकन मिल्क 50 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। मदरडेयरी रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध पैकेट और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से बेचती है। इससे पहले 15 अक्टूबर को मदर डेयरी ने बढ़ती इनपुट कीमतों का हवाला देते हुए दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। उसी दिन अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। बता दें इससे पहले अगस्त में प्रसिद्ध दूध ब्रांड ने इनपुट लागत में वृद्धि का हवाला दिया और दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी।