रेत पर आकृति बनाकर नेता जी की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि
प्रखर वाराणसी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक /पूर्व मुख्यमंत्री /पूर्व रक्षा मंत्री/ सांसद मैनपुरी रहे स्व0 मुलायम सिंह यादव जी की जयंती को सादगी के साथ समाजवादियों ने गंगा किनारे रेत पर नेताजी की आकृति बनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाया । कार्यक्रम बाबा साहब वाहिनी के नि0 राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर , युवजनसभा के नि0 प्रदेश सचिव वरुण सिंह और सपा नेता सचिन यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी और नि0 जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा हम समाजवादियों के लिए नेताजी एक आदर्श के रूप में हैं । उनके बताए मार्ग पर चलकर नेताजी के सपनो के अनुसार समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है । सरकार के दमनकारी नीतियों की मुखरता से लड़ाई लड़ने की प्रेरणा आज हम सबने लिया है ।बाबा साहब वाहिनी नि0 राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर और युवजनसभा नि0 प्रदेश सचिव वरुण सिंह ने कहा हम नौजवानों को हमेशा मार्ग दिखाने और असत्य और अन्याय के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा मिलती रही है । एक समाजवादी दस्तावेज कभी मरते नहीं वो अमर रहते हैं । सचिन यादव और संजय यादव ने कहा नेताजी के जयंती को याद करते हुए समाजवादी आंदोलन की धार को कभी खत्म नहीं होने देना है । कार्यक्रम में नि0 जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ , पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी , बाबा साहब वाहिनी नि0 राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर , पूर्व पार्षद वरुण सिंह , सपा नेता लक्ष्मीकांत मिश्रा उर्फ किसमिस गुरु , संजय यादव , अशरफ खा , रवि बिंद भानु , विजय यादव विज्जु , गोपाल यादव , मो0 मुजीब , अरविंद यादव गोलू , बाबा अली , मनीष यादव , सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।