3 हत्याओं के कबूलनामे की भूत की चिट्ठी वायरल, पुलिस लगी जांच में!

प्रखर एजेंसी/पीलीभीत। आपने भूतों की कहानियां तो जरूर पढ़ी और सुनी होंगी। बहुत से लोगों ने फिल्मों मे भी भूतों को देखा होगा मगर हम आज आपको रियल लाइफ में ‘भूत’ की स्टोरी बता रहे हैं. पीलीभीत जिले में एक लेटर वायरल है जिसे किसी ‘भूत’ ने लिखने का दावा किया है. 4 पेज का यह लेटर अब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई है.दरअसल, पीलीभीत के दियोरिया कलां थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव रम्भोजा में 11 वर्षीय निहाल और 15 वर्षीय बेटी शालिनी की लाशें मिली. इसके साथ ही इन दोनों के बाप 45 वर्षीय बालक राम की भी घर में फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला. जिसकी सूचना पर पूरा पुलिस महकमा मौके पर पहुंच गया. खुद जिले के एसपी दिनेश कुमार पी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. गांव वालों से मालूम हुआ कि कुछ भूत प्रेत का मामला है. पुलिस ने तीनों लाशों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया. जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मालूम हुआ कि मृतक बालक राम के भाई के पास एक 4 पेज का लेटर है, जिसको बताया जा रहा है कि यह खुद भूत ने लिखा.पत्र के शुरू में लिखा है ‘आत्मा का सत्य वचन’. इसके बाद पहली लाइन लिखी है कि ‘मैं जो आज बालकराम से लिखवा रही हूं, वह सत्य है और जो यह लिख रहे हैं, इनको इसका कोई ध्यान नहीं है. बालक राम का दिमाग मैं खुद चला रही हूं.’ चिट्ठी की लेखनी से लगता है कि किसी महिला के द्वारा यह लिखी जा रही है, जिसमें महिला अपने बेटे अवधेश का भी जिक्र करती है. वह अपने पति लालाराम का भी जिक्र करती है. आगे चिट्ठी में कहा गया है कि ‘उसका पति लालाराम उसे गालियां देता था तो उसने लालाराम के घर में 2 लोगों को मार दिया. मेरी शालिनी यानी कि मृतक बालक राम की 14 वर्षीय बेटी से दुश्मनी सिर्फ इसलिए थी कि मैं उसकी मां से बात कर रही थी और यह जबरदस्ती अपनी मां को बुलाकर घर ले गई. यह बात मुझे बहुत बुरी लगी, इसलिए मैंने शालिनी को मारने की कोशिश की.’ चार पन्ने की इस चिट्ठी में संत रामपाल का भी जिक्र है. चिट्ठी के आखिरी में लिखा है कि हमने अपना बदला ले लिया, कोई अब हमारा कुछ नहीं कर सकता. मैं इस घर में अभी भी बनी रहूंगी. हमारे खिलाफ कोई भी सुबूत ढूंढने की कोशिश न करें, क्योंकि कहीं पर भी कोई सुबूत नहीं मिलेगा. मैं एक मृतक आत्मा हूं.’
4 पन्नों की चिट्ठी अब वायरल हो रही है. अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस अपनी जांच कैसे आगे बढ़ाती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक निहाल और शालिनी की मौत दम घुटने से हुई, जबकि पिता बालक राम की मौत हैंगिंग यानि की फांसी के फंदे से हुई है. फिलहाल कुछ भी हो गांव में खौफ देखने को मिल रहा है. किसी को भूत सता रहा है तो कोई भूत को भगाने की कवायद में जुट गया है।