केराकत क्षेत्र में लकड़ी की सौदेबाजी का वन दरोगा व लकड़ी माफिया के बातचीत का ऑडियो वायरल

रेंजर का बेतुका बयान मिमिक्री आर्टिस्ट का हो सकता है आडियो

प्रखर जौनपुर। हर साल योगी सरकार करोड़ों वृक्ष लगाकर रिकॉर्ड बनाती है, लेकिन उनके ही विभाग के अधिकारी वृक्ष को कटवाने के लिए दलाली करते हुए उनकी साख पर बट्टा लगा रहे है। मामला केराकत क्षेत्र का है जहां पर एक वन अधिकारी के पैसा लेने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार केराकत तहसील क्षेत्र के वन अधिकारी पेड़ो की कटाई और उसकी ढूलाई पर सौदेबाजी करने में लगे हुए हैं । आडियो में एक लकड़ी माफिया और वन दरोगा के बीच सौदेबाजी हो रही है । सूत्र बताते है कि ऑडिओ वन दरोगा लल्लन सिंह का है। बतादे कि ऑडिओ की पुष्टि प्रखर पुर्वांचल नहीं करता। आडिओ एक मिनट 33 सेकेंड का है। आडियो में वन दरोगा कानुवानी क्षेत्र के एक लकड़ी माफिया से आरा मशीन तक लकड़ी पहुँचाने के एवज में दो हजार रुपये की मांग कर रहा है। बाद में वन दरोगा की बात प्रति गाड़ी पांच सौ रुपये पर तय होती है। वायरल ऑडिओ से साफ पता चल रहा है कि केराकत क्षेत्र में वन विभाग की मिली भगत से हरे पेड़ो की कटाई जोरों से चल रही है। इस संदर्भ में वन विभाग के रेंजर अमित कुमार गौड़ से पूछा गया तो उन्होंने बहुत बेतुका दे दिया। रेंजर ने कहा कि किसी मिमिक्री आर्टिस्ट की आवाज हो सकती है। बाद में कहा कि ऐसे ऑडिओ तो पुलिस के भी वायरल होते हैं। इससे साफ होता है कि रेंजर साहब पुलिस को पूरी तरह बेईमान बता रहे है। बाद में बात बनाते हुए कहा कि वे इस बारे में वन दरोगा लल्लन सिंह से पूछताछ करेगें।