रामभरोसे चल रही है मुफ्तीगंज ब्लाक की शिक्षा व्यवस्था

बीईओ को नहीं पता कि कितने स्कूलों में नहीं है डेस्क ब्रेंच, किताबें और ड्रेस

प्रखर मुफ्तीगंज जौनपुर। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था रामभरोसे चल रही है। यहां के अनेक स्कूलों में न तो छात्रों को पढ़ने के लिए किताबें हैं और न ही उनके पास स्कूल का ड्रेस ही है। छात्र घर के कपड़ों में बिना जूता मोजा के स्कूल जाने को विवश हैं। डेस्क ब्रेंच की हालत के बारे में तो पूछिए ही मत। भारी संख्या में स्कूलों के छात्र इस जाड़े में जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। अनेक स्कूल तो ऐसे हैं कि उनमें टाट पट्टी भी नहीं है। बच्चे बैठने के लिए अपने घर से बोरी लेकर जाते हैं। मुफ्तीगंज ब्लाक में कुल 93 परिषदीय स्कूल हैं। जिनमें से 58 प्राथमिक, 14 जूनियर हाईस्कूल और 21 कम्पोजिट विद्यालय हैं। बीईओ नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि उनके ब्लाक में कुल 15 हजार 7 सौ 21 छात्र पंजीकृत हैं।
हालांकि स्कूलों में डेस्क ब्रेंच, छात्रों के ड्रेस और किताबों की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर बीईओ कुछ बता नहीं पाए। बीईओ के गैरजिम्मेदाराना रवैय्ये से नागरिकों में रोष है।