योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान का पतीला लगाते ठेकेदार, 24 घंटे में बनी सड़क हुई धुआ- धुआ

ग्रामीणों के विरोध के बाद दोबारा बन रही सड़क

प्रखर जौनपुर। थानागद्दी- वाराणसी मुख्य मार्ग एक दिन पहले बनी सड़क सुबह टूट गई और गिट्टी पूरी तरह बिखर कर सड़क किनारे आ गई। जब सुबह ग्रामीण सड़क पर आए और सड़क की स्थिति को देखा तो वे आक्रोशित हो गए। काफी संख्या में लोग सड़क पर आकर विरोध-प्रदर्शन किया और ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाई कर सड़क को फिर से बनाने की मांग की। विरोध के दो घंटे बाद अधिशासी अभियंता की फटकार पर ठेकेदार ने भारी संख्या में मजदूर लगाकर मरम्मत काम शुरू किया। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि थानागद्दी से वाराणसी को जोड़ने वाली चार किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है। बीती रात में लगभग दो किलोमीटर पक्की सड़क की पिचिंग की गई। सुबह जब ग्रामीण अपने घरों से निकले और सड़क पर आए तो सड़क की स्थिति को देखकर वे नाराज हो गए। सड़क पर साइकिल व मोटरसाइकिल चलते ही सड़क का पिच उखड़ने लगा। जहां-तहां साइकिल और मोटरसाइकिल के चलने से सड़क उखड़ गया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद बाज़ार समेत अन्य गांव के सैकड़ो लोग पहुंचे और सड़क की स्थिति को देखा वे असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने इसकी शिकायत उन्होंने मौके से ठेकेदार और पीडब्लूडी के अधिकारियों से की। शिकायत और विरोध के दो घंटे बाद अधिशासी अभियंता की फटकार के बाद ठेकेदार द्वारा दो दर्जन से ज्यादा मजदूरों को लगवा करके सड़क पर गिट्टी की सफाई की जाने लगी और धसी और टूटी सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाने लगा जब जाने लोग शांत हुए।