विधायक ने समय से कार्य पूर्ण करने के साथ स्थानीय को वरीयता देने का दिया निर्देश

0
216

पैक हाउस के देरी व घटिया सड़क देख लगाई फटकार।

प्रखर पिंडरा वाराणसी। पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने शनिवार को करखियाव स्थित निर्माणाधीन अमूल प्लांट व पैक हाउस का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य मे तेजी लाने व गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। वही पैक हाउस के अंदर बनी घटिया सड़क को देख विधायक ने जमकर फटकार लगाई। विधायक दोपहर साढ़े 12 बजे करखियाव स्थित अमूल प्लांट एसडीएम पिंडरा अंशिका दीक्षित के साथ पहुचे। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण के दौरान बाउंड्री वाल के साथ नीव को देखा और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। वही प्रोजेक्ट इंचार्ज अमरमणि मिश्रा ने बताया कि 475 करोड़ की लागत से बन रहे अमूल फैक्ट्री में 250 करोड़ के कार्य सिविल के होंगे। सिविल के कार्य 50 फीसदी तक होने की बताई। वही नवम्बर 2023 में पूर्ण होने का दावा किया। जबकि लक्ष्य दिसम्बर 2023 का दिया गया है। विधायक के समक्ष मिट्टी की उपलब्धता की समस्या आई जिसपर सहयोग का आश्वासन दिया। वही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कार्य मे तेजी लाने व स्थानीय लोगों को काम देने में वरीयता देने का निर्देश दिया। जिससे जिसकी जमीन गई उन्हें राहत मिल सके। अमूल के बाद ठीक उसी के सामने बन रहे विदेशी निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बन रहे पैकेजिंग हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो बार समय बढ़ाने के बाद भी काम पूरा न होने तथा घटिया सड़क को देख विद्यालय ने ठीकेदार को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान एसडीएम के अलावा एसीपी डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी, तहसीलदार विकास पांडेय, पवन सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान विक्रमादित्य सिंह, बबलू मिश्रा, शैलेश मिश्रा, अभिषेक राजपूत, श्रीनाथ गोंड समेत अनेक लोग रहे।