चोलापुर में कुत्ते से कटवाने के जुर्म में मुकदमा दर्ज

0
106

काल्पनिक तस्वीर

प्रखर वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के तहत कोहासी गांव में विदेशी नस्ल के पालतू कुत्ते से कटवाने के जुर्म में मालिक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बतादे की कुछ लोगों की शिकायत पर वाराणसी कमिश्नररेट की चोलापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की है। मामला कोहसी गांव का है, जहां पर कमलेश पटेल ने विदेशी नस्ल का कुत्ता पाल है। इसी को लेकर गांव के चंदन गौड़ ने आरोप लगाया कि कमलेश के घर के सामने से आने जाने वालों को वह कुत्ता छोड़कर ललकार कर कटवाता है। मेरे परिवार के सदस्यों के साथ ही अब तक कुत्ते ने कई और अन्य लोगों को भी काट लिया है। चोलापुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की तो कुत्ते द्वारा लोगों के काटे जाने का आरोप सही पाया गया। मामले के बाबत एसओ चोलापुर दुर्गेश मिश्रा का कहना है कि कई लोगों ने ट्वीट कर कुत्ते से कटवाने की शिकायत की थी। लोगों के आरोपों पर जब कमलेश पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घर के सामने वाली सड़क उनकी जमीन में हैं। इस रास्ते से लोग आते जाते हैं, जो ठीक नहीं है। इसके अलावा एसओ चोलापुर ने बताया कि कुत्ता काटने के मामले में नगर निगम को पत्र भेजकर उसका पंजीकरण कराने के साथ ही एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने के बारे में जानकारी मांगी जाएगी। इसके अलावा पशु चिकित्साधिकारी को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा।