मदरसा अरबिया इम्दादिया में हुआ इज्लासे आम और दस्तार बंदी का हुआ आयोजन

0
214

प्रखर चकिया/चन्दौली। अंजुमन तहजीबुल्लिसान तलबा -ए- मदरसा अरबिया इम्दादिया गोगहरा चकिया चंदौली में गुरूवार को जश्न दस्तार बंदी व इजलासे आम आगाज़ कुरआन की तिलावत के साथ किया गया । प्रोग्राम में सर्व प्रथम उपस्थित मुफ्ती मौलाना द्वारा खुदा -ए-पाक, हुजुर -ए-पाक सलल्लाह वलैह वसल्लम की नाते पाक और तकरीर बयान किया गया । इस मौके पर 92 हाफिजों के सरों पर दस्तार बांधकर उन्हें प्रमाण पत्र (सनद) दिया गया ।
प्रोग्राम में आये अतिथिगण (मेहमान)मौलाना मुफ्ती मुहम्मद रासिद आज़मी,मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी, मुफ्ती मुहम्मद अफ्फान, मुहम्मद आसिफ, मुहम्मद रेहान, अबूशहमा,फरयाजुद्दीन,वसीर अहमद सिरकत फरमा कर जलसे की रौनक बढ़ा दी । महफिल में ओलमाएकराम,सोहराबाएकम नारे तकबिर, नारे रिसालत, सुबहानअल्लाह, अलहम्दुलिल्लाह, से महफिल गुंजता रहा ।
इस मौके पर मदरसा प्रबंधक मौलाना अतिक अहमद ने कहा कि आज हमारी मदरसा में पढ़ने वाले 92 छात्रो को हाफ़िज के खिताफ से नवाजा गया । जिसकी पुरा मदरसा में टीचर व प्रबंधक व बच्चों की कड़ी मेहनत की नतीजा है। आने दिनों में हमें अपने छात्रों पर ऐसी मेहनत करनी होगी कि जब वो मदरसे से तालीम हासिल कर निकले तो समाज के लिए आइडियल बन जाएं। क्योंकि समाज को ऐसे लोगो की सख्त जरूरत है जो समाज में शान्ति का पैगाम देते हैं। प्रोग्राम की समापन सलाम और दुआखानी के साथ किया गया ।
इस मौके पर मुफ्ती हैदर, मौलाना अब्दुल्लाह, अमानुल्लाह, हाफिज शफीक अहमद,अख्तर, अबुजर, बेलाल, मोहम्मद असलम सहित तमाम ओलमाएकराम, सोहबेकराम मौजूद रहे ।
प्रोग्राम का संचालन अब्दुल्लाह ने किया ।