वाराणसी शहर में सफर का आनंद होगा दुगुना, नए साल से 50 और ईवी बस चलाने की योजना

0
106

ईवी बस के जखीरे में नए साल से 50 और बसे होंगी शामिल

प्रखर वाराणसी। शहर में ई-बस की सुविधा कारगर साबित हो रही। ऐसे में नगर विकास विभाग की ओर से शहर में संचालित ई-बसों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। नए साल में कुल 50 नई ई-बसों के आने की उम्मीद है। शहर के सभी मार्गों पर ई-बसों से संचालित करने की योजना है। शहर को 50 नई ई-बसों के आने से दूरदराज के इलाके भी सेवा से जुड़ जाएंगे। अधिकारियों की मानें तो आने वाले दिनों में पीडीडीयू नगर व रामनगर भी सेवा से जुड़ जाएंगे। दरअसल, ई-बसों के संचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत होती है। यात्री वाजिब किराया देकर आराम से सफर करते हैं। ऐसे में शहर में पहला प्रयोग सफल माना जा रहा है। इसके मद्देनजर नगर विकास विभाग ने ई-बसों के संचालन को और व्यापक करने की योजना बनाई है।