तृतीय काशी ताइक्वांडो चैलेंज कप! सुल्तानपुर की नम्रता ने जीता स्वर्ण पदक

0
168

प्रखर वाराणसी। केआईटी आयोजित हो रही कशी चलेंज कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी के तत्वाधान में बनारस स्कूल ऑफ ताइक्वांडो द्वारा आयोजित हो रही। तृतीय काशी चैलेंज कप का जिसका शुभारम्भ कल सी आर पी एफ कमानडेंट विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा कशी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूसन के प्रांगण मे हुवा आज के खेल समाप्ति तक बालिकाओं के सब जूनियर आयु वर्ग मे मध्य प्रदेश की नम्रता ने सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी क़ो हराते हुए स्वर्ण पदक जीता। वही छत्तीसगढ़ की निशा ने वाराणसी की आराध्या क़ो पाछाड़ते हुवे स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया | सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी उर्मिला यादव ने छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी अनुप्रिया टप्पू क़ो हरा के स्वर्ण पदक प्राप्त किया, उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी संघमित्रा ने गुजरात के सलोनी पटेल क़ो हरा के स्वर्ण पदक प्राप्त किया | गुजरात की खिलाड़ी श्रुति पटेल ने मध्य प्रदेश की खिलाड़ी पूर्वा जाट क़ो हरा स्वर्ण पदक प्राप्त किया | वाराणसी की हर्षिता सिंह ने पंजाब की गुर्लिन कौर क़ो हराते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया | प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष मनीष सिंह व सचिव सौरभ सिंह ने बताया अन्य सभी वर्ग के मैडल वाले मैच प्रतियोगिता के आखिरी दिन 18 दिसंबर क़ो होंगे |
कल कमानडेंट विश्वनाथ प्रताप सिंह के अलावा जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह, काशी इंस्टिट्यूट के स्पोर्ट्स ऑफिसर अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अजय विक्रम सिंह, उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के चयनकर्ता नासिर अली, मंजीत, डॉक्टर वी के मिश्रा, डॉक्टर जे अस राय व अन्य गणमान्य मौजूद रहे | काशी चैलेंज कप – ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे लगभग 450 सौ बच्चे पूरे देश भर में से विभिन्न राज्यों से प्रतिभाग कर रहे हैं | प्रतियोगिता मे सी आर पी एफ जम्मू, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, आसाम समेत कुल 12 राज्यों के अलवा नेपाल देश से भी खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे |