संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, फरियादियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

संवाददाता- मिथिलेश ठाकुर
प्रखर पूर्वांचल चन्दौली।स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार की दोपहर जिलाधिकारी ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें अधिकतर आवास व शौचालय से संबंधित दर्जनों शिकायतों को लेकर फरियादियों ने अधिकारियों से अपनी गुहार लगाई।प्रार्थना पत्रों के आधार पर सभी शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने का डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया। जिसमें मुख्य रुप से चकिया विकासखंड क्षेत्र के बीकापुर,अमरा उत्तरी,भलुआ बिलौड़ी के अलावा अन्य कई गांवों से शौचालय निर्माण ना होने के साथ-साथ शौचालय एवं आवास की धनराशि को गबन करने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की।इसके साथ ही मूसाखांड गांव निवासी शिवनाथ प्रजापति ने जमीन से संबंधित मामले को लेकर एसडीएम कोर्ट से आदेश हो जाने के बावजूद पुलिस व वर्तमान एसडीएम द्वारा पीड़ित को कब्जा नहीं दिलाए जाने की शिकायत की।इसके अलावा गरला निवासी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने शिकायत किया उनको दिए गए गौशाला धन गबन करने का और 1 लाख 33 हजार रुपए प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा मिलकर निकाले जाने व आधा अधूरा कराए जाने की शिकायत की। वही डीएम ईशा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों द्वारा तहसील दिवस में प्राप्त हुए शिकायतों के आधार पर मौके पर पहुंचकर अधिकारी मामले की जांच पड़ताल करते हुए एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का समाधान करें।जिससे कि दोबारा फरियादियों को तहसील दिवस या अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर ना लगाना पड़े।वहीं एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि प्रशासनिक मामले में सभी थाना अध्यक्ष व पुलिस विभाग के अधिकारी गंभीरता से फरियादियों के मामलों को लेते हुए एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कराएं और फरियादियों की समस्याओं को सुनकर जांच पड़ताल करें। इस दौरान उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद यादव,डीएफओ दिनेश सिंह,सीएमओ वाई के राय,तहसीलदार विकास धर दुबे,एक्सईएन अनिल सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह,जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी,क्षेत्राधिकारी रघुराज के साथ-साथ तमाम अधिकारी मौजूद रहे।