तृतीय काशी ताइक्वांडो चैलेंज कप! उत्तर प्रदेश की टीम ने कुल 19 स्वर्ण, 22 रजत और 13 काँस्य पदक जीत चैंपियन बनी

0
101


प्रखर वाराणसी। तृतीय काशी चैलेंज कप 2022 ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश विजेता रहा। जानकारी के अनुसार 16 से 18 दिसंबर 2022 तक आयोजित हो रही कशी चैलेंज कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य समापन कशी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रांगण मे बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह द्वारा किया गया । मुख्य अथिति के रूप मे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी क़ो सम्बोधित किया। उन्होंने विशेष रूप से छोटे बच्चो का आज के इस डिजिटल दौर मे इस तरह के आयोजन का हिस्सा होने पर उनकी सराहना की और जीवन मे खेल खुद, स्वास्थ्य के महत्त्व क़ो बताते हुए, ताइक्वांडो जैसे खेल से आत्मरक्षा और आत्मविश्वास के महत्त्व क़ो सभी के समक्ष रखा। प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश की टीम ने कुल 19 स्वर्ण, 22 रजत और 13 काँस्य पदक पदक जीत चैंपियन बनी वही मध्य प्रदेश की 16 स्वर्ण, 18 रजत और 4 काँस्य पदक जीत उप विजेता बनी। गुजरात की टीम 11 स्वर्ण 19 रजत और 11 काँस्य पदक जीत तीसरे स्थान पर रही। संघ के अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह ने आयोजन क़ो सफल बनाने हेतु सभी की सराहा की और आगामी प्रतियोगिता हेतु सभी क़ो शुभकामनायें भी दी। समापन समारोह के दौरान आयोजन अध्यक्ष मनीष सिंह, आयोजन सचिव सौरभ सिंह ने सभी का धन्यवाद दिया।