ज़ीशान खान ने फिर बढाया इंसानियत का हाथ

गरीब लड़की की शादी में निभाई अहम भूमिका

प्रखर शाहगंज(जौनपुर)। कहते हैं जोड़ी ऊपर वाला बनाता है।चाहे वह अमीर हो या गरीब हो।ईश्वर घर बसा ही देता है और ज़रिया बनता है इंसान। नगर के आज़मगढ़ रोड स्थित काशीराम आवास शहरी कालोनी निवासी एक गरीब विकलांग महिला की बेटी की शादी में घर गृहस्ती का सामान जुटाने में आरही परेशानियों को समाजसेवी ज़ीशान अहमद खान सहित अन्य लोगों ने गरीब बेटी की शादी में सहयोग कर उसका घर बसाने में अहम भूमिका निभाई। शनिवार को शादी के दिन ज़ीशान अहमद खान और अन्य लोगों ने मिलकर कर लगभग लगभग घर गृहस्ती का पूरा सामान देकर लड़की को विदा कराया। जिससे लड़की की विकलांग माँ दुआएं देती नही थक रही है । और कालोनी वासी इस इंसानियत के कार्य को भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।