बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासक/उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद के निर्देश पर रविवार को अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम ने नगर के 7 जगहों पर अलाव जलवाया

0
102

मिथिलेश ठाकुर

प्रखर पूर्वांचल ब्यूरो चकिया चंदौली।स्थानीय आदर्श नगर पंचायत चकिया मे कड़क ठंड को देखते हुए चकिया प्रशासक/उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद के निर्देश पर दिन रविवार को आर्दश नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मेही लाल गौतम ने चकिया नगर के विभिन्न विभिन्न वार्डों के सात स्थानों पर लकड़ी गिरवाये जिसे अलाव जलवाया जा सकें।जिससे नगर मे अलाव जलते ही राहगीरो व नगर के लोग आग तापकर अपने को गर्म महसूस करते हुए देखे गए।वही अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम ने कहा कि अलाव जलाने की व्यवस्था चकिया आदर्श नगर पंचायत के कर्मचारीगण द्वारा प्रतिदिन नगर के सभी स्थानों पर जाकर चेक करेंगे।प्रतिदिन सभी स्थानों पर लकड़ी की व्यवस्था भी करेंगे।वही दूसरी बात भी बताए कि चकिया मे कहा कहा अलाव की व्यवस्था की गई जैसे गांधी पार्क, ब्लॉक तिराहा,हॉस्पिटल, ब्लॉक परिसर गौशाला, तहसील गेट ( रेन बसेरा), मोहमदाबाद तिराहा, आदर्श नगर पंचायत निर्भय दास मछली मंडी व अन्य विभिन्न जगहों सहित स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।