फिर टेंशन देने वाला है कोरोना, पीएम ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की आपात बैठक!

काल्पनिक तस्वीर
प्रखर डेस्क। चीन और अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामले को मामले के मद्देनजर भारत में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बता दे कि प्रधानमंत्री ने आज दोपहर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ आपात बैठक करने जा रहे है। कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए यह मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें कोरोना के बीएफ- 7 वैरीअंट को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके निपटने के उपायों पर भी चर्चा होगी। मिली जानकारी के अनुसार चाइना में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे है साथ ही अमेरिका में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में चाइना के खतरनाक वैरियंट के चार मामले सामने आए हैं, जिनका जिनोम टेस्ट के बाद पता चला है।