विकास के चक्कर में हो गया बिनोद 10 लाख के सामुदायिक शौचालय में लगा दी एक साथ 2 सीटें

0
130

दो लैट्रिंग सीट वाले शौचालय का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

प्रखर डेस्क/बरेली। शौचालय में एक बार सिर्फ एक ही व्यक्ति जाकर शौच कर सकता है, ऐसा तो आप सभी बड़े अच्छी तरह जानते होंगे। लेकिन एक ही शौचालय में अगर दो लैट्रिन की सीटें लगा दी जाए, तो आपको भी अचंभा होगा। ऐसा ही मामला बरेली जिले का है जहां पर 10 लाख के सामुदायिक शौचालय में कारीगर ने एक ही लैट्रिंग में 2 सीट लगा दी और तो और दरवाजा भी नहीं लगाया। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो वायरल होने के बाद संबंधित अधिकारी सकते में आ गए हैं। शौचालय को लेकर इन दिनों जिले में काफी चर्चाएं हो रही है। सरकारी अमले की ऐसी करतूत सामने आने के बाद लोग हैरान हैं। सोशल मीडिया पर फोटो सामने आने के बाद जिला प्रशासन भी सकते में आ गए। आनन-फानन में मौके पर अधिकारी पहुंचे तो उनके भी होश उड़ गए। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
दरअसल, मामला बस्ती जिले का है। यहां के कुदरहा विकास खंड की ग्राम पंचायत गौरा धंधा में एक सरकारी सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शौचालय के कमरे में अधिकारियों की अनदेखी के कारण दो सीटें लगा दी गई हैं। गांव में से किसी एक शख्स से इसका फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये फोटो जिले के अधिकारियों तक भी पहुंचा है, जिसके बाद हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारी ने जांच के लिए बीडीओ को मौके पर भेजा। उन्होंने पड़ताल की तो मामला सही पाया गया। इसके बाद संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस अजीबोगरीब शौचालय की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह गांव जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी है। करीब 10 लाख रुपये की लागत से इस सामुदायिक शौचालय को तैयार किया गया है। बताया गया है कि वर्ष 2020 में इस शौचालय का काम पूरा हो चुका है। वर्तमान में काफी सफाई कर्मियों को यहां तैनात किाय गया है। बहरहाल मामला काफी चर्चाओं में है।